Google Photos में आया नया AI एडिट फीचर, अब सिर्फ बोलने से होगी फोटो एडिटिंग

Published On: August 22, 2025
Follow Us

गूगल ने हाल ही में अपने Made by Google इवेंट में एक ऐसा फीचर पेश किया है जो फोटो एडिटिंग की दुनिया को पूरी तरह बदल सकता है। कंपनी ने Google Photos के लिए “Edit by Asking” नाम का नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से अब फोटो एडिट करने के लिए आपको ब्राइटनेस, कॉन्ट्रास्ट या क्रॉप जैसी सेटिंग्स मैनुअली एडजस्ट करने की जरूरत नहीं होगी। बस अपनी आवाज या टेक्स्ट से कमांड देना होगा और फोटो अपने आप एडिट हो जाएगी।

Google Photos Instant Edit With AI

फिलहाल Pixel 10 सीरीज के लिए उपलब्ध

यह फीचर अभी अमेरिका में Pixel 10 सीरीज के लिए उपलब्ध है। आने वाले समय में इसे अन्य डिवाइसों और प्लेटफॉर्म्स पर भी रोलआउट करने की योजना है। उम्मीद है कि धीरे-धीरे यह फीचर Android और iOS दोनों पर उपलब्ध होगा और भारत में भी यूजर्स तक पहुंचेगा।

Google Photos कैसे करेगा काम नया फीचर

Google Photos का यह नया AI-पावर्ड सिस्टम बहुत ही आसान तरीके से काम करेगा। उदाहरण के तौर पर अगर आप कहेंगे, “बैकग्राउंड से लोगों को हटाओ” या “लाइटिंग सही करो” तो AI तुरंत आपके फोटो में बदलाव कर देगा। यहां तक कि अगर आप सिर्फ इतना कहें, “मेक इट बेटर” तो भी यह फोटो को ऑटोमैटिकली बेहतर बना देगा।

यह भी पढ़ें: Redmi 15 5G: 7,000mAh बैटरी, 6.9 इंच डिस्प्ले और 50MP कैमरा वाला सस्ता फोन

यह फीचर Google के Gemini AI मॉडल पर आधारित है जो आपकी साधारण भाषा को समझकर तुरंत रिजल्ट देता है। खास बात यह है कि अगर आप एडिटिंग के बाद और बदलाव चाहते हैं तो फॉलो-अप इंस्ट्रक्शंस भी दे सकते हैं। यानी फोटो एडिटिंग का पूरा कंट्रोल आपके पास रहेगा।

बेसिक ही नहीं, क्रिएटिव एडिट्स भी

Google Photos Wit AI Edit

गूगल का कहना है कि यह फीचर केवल बेसिक एडिटिंग तक सीमित नहीं है। इसके जरिए आप क्रिएटिव एडिटिंग भी कर सकते हैं। इसमें बैकग्राउंड बदलना, पुरानी तस्वीरों को रिस्टोर करना या मजेदार एलिमेंट्स जोड़ना शामिल है। जैसे किसी फोटो में पार्टी हैट्स या सनग्लासेस जोड़ना। यह फीचर न सिर्फ काम को आसान बनाएगा बल्कि फोटो एडिटिंग को और मजेदार भी बना देगा।

असलियत बनाए रखने के लिए नया स्टैंडर्ड

AI से एडिट की गई तस्वीरों में सबसे बड़ा सवाल उनकी असलियत को लेकर उठता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए गूगल ने C2PA Content Credentials सपोर्ट की भी घोषणा की है। Pixel 10 के कैमरे से खींची गई हर फोटो पर यह लागू होगा। इसका मतलब यह है कि अगर किसी फोटो में AI एडिटिंग हुई है तो उसका रिकॉर्ड भी मौजूद रहेगा।

जब भी आप ऐसी तस्वीर शेयर करेंगे तो रिसीवर को साफ तौर पर पता चल जाएगा कि उसमें किस तरह का बदलाव किया गया है। यह कदम गूगल की पारदर्शिता और जिम्मेदारी को दर्शाता है। कंपनी चाहती है कि AI से फोटो एडिटिंग आसान हो लेकिन कंटेंट की विश्वसनीयता भी बनी रहे।

Google Photos भारत में कब मिलेगा यह फीचर

फिलहाल यह फीचर अमेरिका में Pixel 10 यूजर्स के लिए रोलआउट हो रहा है। आने वाले हफ्तों में इसे धीरे-धीरे Android और iOS डिवाइसों पर भी पेश किया जाएगा। भारत में इसके लॉन्च को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है लेकिन वर्ल्डवाइड रोलआउट के बाद भारतीय यूजर्स भी इसका फायदा उठा पाएंगे।

Google Photos का यह नया “Edit by Asking” फीचर फोटो एडिटिंग को पूरी तरह आसान बना देगा। अब यूजर्स को मैनुअल एडजस्टमेंट्स की झंझट से छुटकारा मिलेगा और सिर्फ आवाज या टेक्स्ट से फोटो एडिट हो पाएगी। चाहे फोटो की ब्राइटनेस ठीक करनी हो, बैकग्राउंड हटाना हो या क्रिएटिव एडिट्स करने हों, सब कुछ अब AI कर देगा। यह फीचर जहां समय बचाएगा वहीं फोटो एडिटिंग का अनुभव भी और मजेदार बना देगा।

यह भी पढ़ें: OnePlus 13R पर शानदार डिस्काउंट: 6,000mAh बैटरी के साथ प्रीमियम फोन कम कीमत में

Kuldeep Kushwaha

नमस्कार, मैं कुलदीप कुशवाहा अपना डिजिटल करियर की शुरुआत जून 2017 में की और आज TezAwaaz.com पर मेरा काम टेक्नॉलजी, जनरल नॉलेज और ऑटोमोबाइल से सबंधित जानकारी को आपके साथ साझा करना।

Leave a Comment