iQOO 15 सीरीज को लेकर लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं और अब चर्चा है कि कंपनी इस लाइनअप में एक कॉम्पैक्ट हैंडसेट भी जोड़ सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार इसे iQOO 15 Mini या iQOO 15T नाम से पेश किया जा सकता है. खास बात यह है कि इस फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है. यह फोन सीधे तौर पर OnePlus 15T को चुनौती दे सकता है, जिसके बारे में भी यही कहा जा रहा है कि वह कॉम्पैक्ट डिजाइन और हाई-कैपेसिटी बैटरी के साथ आएगा.

हालांकि, कंपनी ने अब तक iQOO 15 Mini या 15T के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है. ऐसे में इन लीक को फिलहाल एक शुरुआती झलक माना जा सकता है.
iQOO 15 Mini के संभावित फीचर्स
चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर टिप्स्टर Smart Pikachu ने दावा किया है कि Vivo का सब-ब्रांड iQOO एक कॉम्पैक्ट डिवाइस पर काम कर रहा है. लीक में नाम साफ नहीं किया गया, लेकिन माना जा रहा है कि यह iQOO 15 Mini या iQOO 15T हो सकता है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन में 7000mAh बैटरी दी जा सकती है. इतनी बड़ी बैटरी को स्लिम डिजाइन में फिट करने के लिए कंपनी सिलिकॉन-कार्बन बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह iQOO का पहला कॉम्पैक्ट फोन होगा जिसमें बैटरी बैकअप पर खास फोकस किया जाएगा.
OnePlus 15T से होगा मुकाबला
लीक रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि OnePlus 15T भी इसी तरह के कॉम्पैक्ट डिजाइन और 7000mAh बैटरी के साथ पेश हो सकता है. ऐसे में iQOO 15 Mini और OnePlus 15T के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल सकता है. दोनों ही फोन गेमिंग और हाई-परफॉर्मेंस उपयोगकर्ताओं को ध्यान में रखकर बनाए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A07 4G लॉन्च 7,500 रुपये से शुरू कीमत, 50MP कैमरा और दमदार बैटरी
हालांकि उम्मीद की जा रही है कि इन दोनों डिवाइस में डिस्प्ले के चारों ओर बहुत पतले बेजल्स न हों. यानी डिजाइन कॉम्पैक्ट होगा, लेकिन स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो फ्लैगशिप स्तर का न भी हो सकता है.
iQOO 15 सीरीज के लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स

अगर iQOO 15 Mini वास्तव में iQOO 15 सीरीज का हिस्सा होगा, तो इसकी झलक स्टैंडर्ड मॉडल में देखने को मिल सकती है. हालिया लीक के मुताबिक, iQOO 15 में 6.85-इंच AMOLED डिस्प्ले हो सकता है. यह फोन Qualcomm के आने वाले Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर पर चलेगा, जो फ्लैगशिप चिपसेट होगा.
बैटरी की बात करें तो स्टैंडर्ड iQOO 15 में भी 7000mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है. इसके साथ 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है. अगर कॉम्पैक्ट मॉडल यानी iQOO 15 Mini में भी इतनी बड़ी बैटरी आती है तो यह यूजर्स के लिए बैटरी बैकअप के मामले में बड़ी डील साबित होगी.
कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए iQOO 15 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है. इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 3x ऑप्टिकल जूम वाला 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और एक और 50 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल हो सकता है. इससे साफ है कि कंपनी कैमरा परफॉर्मेंस पर भी फोकस कर रही है.
लॉन्च और उपलब्धता
iQOO 15 सीरीज की लॉन्च टाइमलाइन को लेकर अभी कोई कन्फर्म जानकारी नहीं है. लेकिन जिस तरह लगातार लीक सामने आ रहे हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी जल्द ही इस सीरीज को पेश कर सकती है. iQOO 15 Mini या iQOO 15T अगर वास्तव में लॉन्च होता है तो यह उन यूजर्स को टारगेट करेगा जो कॉम्पैक्ट फोन में फ्लैगशिप बैटरी और परफॉर्मेंस चाहते हैं.
iQOO 15 Mini या iQOO 15T, कॉम्पैक्ट हैंडसेट मार्केट में एक नया विकल्प बन सकता है. 7000mAh बैटरी, हाई-एंड प्रोसेसर और मजबूत कैमरा सिस्टम इसे खास बना सकते हैं. हालांकि फिलहाल यह सारी जानकारी लीक और रिपोर्ट्स पर आधारित है, इसलिए आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना ही बेहतर होगा. अगर iQOO इस फोन को लॉन्च करता है तो OnePlus 15T के साथ इसकी सीधी टक्कर देखने को मिलेगी और यूजर्स के पास दो दमदार कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन्स का चुनाव होगा.
यह भी पढ़ें: 11000 रुपये सस्ता हुआ Motorola Edge 50 Pro, अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट