---Advertisement---

Lenovo Project Pivo Laptop, बर्लिन टेक शो में धांसू रोटेटिंग डिस्प्ले वाला कॉन्सेप्ट

Published On: August 31, 2025
Follow Us

Lenovo Project Pivo Laptop- Lenovo इस साल IFA Berlin 2025 टेक शो में कई नए प्रोडक्ट्स पेश करने की तैयारी कर रहा है और लीक रिपोर्ट्स से पता चला है कि कंपनी एक ऐसा कॉन्सेप्ट लैपटॉप दिखा सकती है जिसमें स्क्रीन को घुमाकर पोर्ट्रेट और लैंडस्केप मोड में बदला जा सकेगा। इसे कथित तौर पर Project Pivo नाम दिया गया है। साथ ही Lenovo Legion Go 2 गेमिंग हैंडहेल्ड, नए टैबलेट्स और Motorola के स्मार्टफोन भी इस इवेंट में देखने को मिल सकते हैं।

Lenovo Project Pivo Laptop, बर्लिन टेक शो में धांसू रोटेटिंग डिस्प्ले वाला कॉन्सेप्ट

IFA Berlin टेक शो 5 सितंबर से 9 सितंबर तक चलेगा और इसमें दुनिया भर की टेक कंपनियां अपने नए इनोवेशन पेश करती हैं। Lenovo हमेशा से इस तरह के शो में कुछ हटकर कॉन्सेप्ट दिखाता रहा है और इस बार भी उम्मीद है कि कुछ नया सरप्राइज देखने को मिलेगा।

Project Pivo Concept Laptop क्या है?

Lenovo Project Pivo Laptop लीक के मुताबिक Lenovo एक ऐसे लैपटॉप पर काम कर रहा है जिसकी स्क्रीन फिजिकली घूम सकती है। मतलब अगर आप चाहे तो इसे लैंडस्केप मोड में एक नॉर्मल लैपटॉप की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और जब चाहें इसे पोर्ट्रेट मोड में घुमा सकते हैं। पोर्ट्रेट मोड खासतौर पर पढ़ने, कोडिंग करने या फिर लंबे डॉक्यूमेंट्स स्क्रॉल करने वालों के लिए काफी मददगार होगा।

यह भी पढ़ें: Realme GT 8 Series, 200MP कैमरा और Snapdragon 8 Elite 2 वाला धांसू फ्लैगशिप

इसे लेकर कहा जा रहा है कि डिजाइन दो तरह के मोड सपोर्ट करता है:

Lenovo Rotating Laptop
  • पोर्ट्रेट मोड, जहां स्क्रीन वर्टिकल हो जाती है और ज्यादा कंटेंट आसानी से दिखता है।
  • लैंडस्केप मोड, जो कि रेगुलर लैपटॉप की तरह इस्तेमाल करने के लिए है।

टिप्स्टर Evan Blass ने X (पहले Twitter) पर Lenovo के इस लैपटॉप की इमेज भी शेयर की है। इसमें साफ दिखता है कि स्क्रीन को अलग-अलग ओरिएंटेशन में घुमाया जा सकता है।

क्या मार्केट में आएगा ये लैपटॉप?

अभी तक यह पक्का नहीं है कि Lenovo इस कॉन्सेप्ट लैपटॉप को मार्केट में उतारेगा या नहीं। हो सकता है कंपनी पहले IFA Berlin में इसे लोगों के सामने रखे और फिर कंज्यूमर रिस्पॉन्स देखकर इसका कमर्शियल वर्जन लाने का फैसला करे। Lenovo पहले भी इस तरह के कॉन्सेप्ट दिखा चुका है। उदाहरण के लिए, ThinkBook Plus Gen 6 जिसमें रोलबल डिस्प्ले था, बाद में मार्केट में लॉन्च किया गया था।

Lenovo Legion Go 2 भी होगा पेश

IFA Berlin इवेंट में Lenovo अपने नए Legion Go 2 गेमिंग हैंडहेल्ड को भी लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह Steam OS पर चलेगा और इसका प्रोटोटाइप CES 2025 में पहले ही दिखाया जा चुका है। उम्मीद है कि यह डिवाइस गेमिंग यूजर्स के लिए बेहतर बैटरी और अपग्रेडेड परफॉर्मेंस के साथ आएगा।

नए टैबलेट्स और Motorola स्मार्टफोन्स भी

Lenovo अपने IdeaPad Plus और Yoga Tab टैबलेट्स भी इसी इवेंट में दिखा सकता है। इसके अलावा Lenovo की सब-ब्रांड Motorola भी इस शो में एक्टिव रहने वाली है। खबर है कि Motorola यहां तीन नए स्मार्टफोन पेश कर सकती है जिनमें Moto G06, Moto G06 Power और Moto Edge 60 Neo शामिल होंगे। खासकर Moto Edge 60 Neo को लेकर कहा जा रहा है कि यह Edge सीरीज में तीसरा स्मार्टफोन होगा।

क्यों खास है IFA Berlin 2025?

Lenovo Project Pivo Laptop IFA हर साल बर्लिन में होने वाला दुनिया का सबसे बड़ा टेक शो है जहां मोबाइल, लैपटॉप, टीवी और स्मार्ट गैजेट्स पेश किए जाते हैं। इसमें ब्रांड्स सिर्फ नए प्रोडक्ट्स लॉन्च ही नहीं करते बल्कि अपनी टेक्नोलॉजी का फ्यूचर रोडमैप भी दिखाते हैं। इस बार Lenovo की ओर से Project Pivo लैपटॉप और Legion Go 2 गेमिंग हैंडहेल्ड सबसे ज्यादा चर्चा में रह सकते हैं।

Lenovo के इस रोटेटिंग स्क्रीन वाले कॉन्सेप्ट लैपटॉप को लेकर काफी चर्चा है। अगर यह मार्केट में आता है तो लैपटॉप यूजर्स को काम करने का एक बिल्कुल नया तरीका मिल सकता है। खासतौर पर कोडिंग, डॉक्यूमेंटेशन और रीडिंग करने वालों के लिए यह फीचर काफी उपयोगी होगा। फिलहाल हमें 5 से 9 सितंबर के बीच होने वाले IFA Berlin शो का इंतजार करना होगा, जहां Lenovo अपने नए इनोवेशन की झलक दिखाएगा।

यह भी पढ़ें: कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बेस्ट फोन 12K में, धांसू कैमरा और दमदार बैटरी के साथ

Kuldeep Kushwaha

नमस्कार, मैं कुलदीप कुशवाहा अपना डिजिटल करियर की शुरुआत जून 2017 में की और आज TezAwaaz.com पर मेरा काम टेक्नॉलजी, जनरल नॉलेज और ऑटोमोबाइल से सबंधित जानकारी को आपके साथ साझा करना।

Leave a Comment