स्मार्टफोन की दुनिया में बैटरी क्षमता हमेशा से ही यूजर्स की सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है। कंपनियां लगातार लंबी बैकअप वाली बैटरी लाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अब Realme ने इस मामले में एक नया स्तर छूने की तैयारी कर ली है। इंटरनेट पर सामने आई ताजा जानकारी और कंपनी के टीजर के मुताबिक, Realme अपने आगामी फोन में 15000mAh की बैटरी पेश कर सकता है। यह सिर्फ एक फोन नहीं बल्कि एक तरह का पावरबैंक जैसा डिवाइस साबित हो सकता है।

Realme 15000mAh बैटरी का दावा
कुछ समय पहले Realme की ओर से एक टीजर जारी किया गया था, जिसमें फोन पर साफ-साफ 15000mAh लिखा नजर आया। इससे यह संकेत मिलता है कि कंपनी अपने अगले कॉन्सेप्ट फोन में इतनी बड़ी बैटरी को जगह दे सकती है। अगर यह जानकारी सच होती है, तो यह स्मार्टफोन इंडस्ट्री में बैटरी की परिभाषा ही बदल सकता है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Flip 6 5G पर 44 हजार की बड़ी छूट, Amazon पर धमाकेदार डील
पहले भी पेश किया था कॉन्सेप्ट
यह पहली बार नहीं है जब Realme ने बड़ी बैटरी वाले कॉन्सेप्ट फोन का जिक्र किया हो। मई में कंपनी ने GT सीरीज का एक कॉन्सेप्ट फोन दिखाया था जिसमें 10000mAh की बैटरी दी गई थी। हालांकि, वह फोन अब तक मार्केट में नहीं आया है। इससे यह साफ है कि फिलहाल Realme इन बड़े बैटरी वाले डिवाइसों को कॉन्सेप्ट स्तर पर ही पेश कर रहा है।
50 घंटे नॉनस्टॉप वीडियो
कंपनी का दावा है कि 15000mAh बैटरी से लैस यह नया फोन यूजर्स को 50 घंटे तक लगातार वीडियो स्ट्रीमिंग का समय देगा। यह सुनने में काफी बड़ा दावा लगता है, लेकिन इतनी बड़ी बैटरी होने पर यह संभव भी है। मौजूदा समय में ज्यादातर स्मार्टफोन्स 5000 से 6000mAh की बैटरी के साथ आते हैं, ऐसे में 15000mAh का आंकड़ा वाकई चौंकाने वाला है।

डिजाइन पर सवाल
इतनी बड़ी बैटरी आने से सबसे बड़ा सवाल फोन के डिजाइन को लेकर उठता है। आमतौर पर ज्यादा क्षमता वाली बैटरी वाले फोन भारी और मोटे हो जाते हैं। लेकिन टीजर इमेज में देखा गया है कि यह फोन बहुत ज्यादा मोटा नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार इसका थिकनेस लगभग 8.5mm और वजन करीब 200 ग्राम के आसपास हो सकता है। इसका मतलब है कि Realme ने बैटरी साइज को बढ़ाने के बावजूद डिजाइन को संतुलित रखने की कोशिश की है।
क्या होगा असल में लॉन्च
फिलहाल यह फोन सिर्फ कॉन्सेप्ट के रूप में ही सामने आया है। यानी इसे अभी मार्केट में लाने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पिछले कॉन्सेप्ट्स की तरह संभव है कि यह डिवाइस भी सिर्फ एक शोकेस के लिए हो। हालांकि, यह भी सच है कि कंपनियां अक्सर कॉन्सेप्ट के जरिए आने वाली तकनीक की झलक दिखाती हैं और बाद में किसी न किसी रूप में उसे मार्केट में लाती हैं।
Rugged फोन से भी बड़ा बैटरी बैकअप
अब तक बड़ी बैटरी वाले फोन मुख्य रूप से रग्ड स्मार्टफोन कैटेगरी में ही देखने को मिले हैं। ये फोन आमतौर पर मोटे, भारी और डिजाइन के मामले में आकर्षक नहीं होते। लेकिन अगर Realme इस फोन को स्लिम डिजाइन में लाने में सफल हो जाता है, तो यह यूजर्स के लिए बेहद खास अनुभव साबित होगा।
कब मिलेंगी और जानकारी
Realme ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा की है कि वह 27 अगस्त को इस फोन से जुड़ी और डिटेल्स शेयर करेगा। उस दिन यह साफ होगा कि 15000mAh बैटरी वाला फोन वास्तव में लॉन्च होगा या फिर सिर्फ एक कॉन्सेप्ट के रूप में ही रहेगा।
Realme का आगामी 15000mAh बैटरी वाला फोन स्मार्टफोन मार्केट में एक नया रिकॉर्ड बना सकता है। कंपनी का कहना है कि यह फोन 50 घंटे तक नॉनस्टॉप वीडियो चला सकता है। हालांकि, अभी तक यह कॉन्सेप्ट स्तर पर ही नजर आ रहा है। अगर भविष्य में ऐसा फोन मार्केट में आता है तो यह यूजर्स के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra पर 25000 रुपये का डिस्काउंट जानें नया प्राइस