टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स (Toyota Kirloskar Motors) भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी मौजूदगी को और भी मजबूत करने की तैयारी में है। कंपनी जल्द ही भारत में कई नई SUVs लॉन्च करने जा रही है, जिनमें इलेक्ट्रिक से लेकर प्रीमियम ऑफ-रोडर गाड़ियां शामिल हैं। आइए जानें 2025 और 2026 में भारत में लॉन्च होने वाली टोयोटा की अपकमिंग SUVs के बारे में।
1. Toyota Urban Cruiser EV – टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक SUV
टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक SUV Urban Cruiser EV को भारत में 2025 के अंत तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस गाड़ी को 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में कॉन्सेप्ट रूप में प्रदर्शित किया गया था। यह SUV मारुति की e-Vitara के साथ प्लेटफॉर्म शेयर करेगी और इलेक्ट्रिक-ओनली स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर पर आधारित होगी।
यह भी पढ़ें…
TVS RTX 300 एडवेंचर बाइक जल्द होगी लॉन्च, मिलेगा 300cc इंजन और प्रीमियम फीचर्स
इसकी लंबाई 4,285mm और व्हीलबेस 2,700mm होगा। Toyota इस EV को दो बैटरी वेरिएंट्स में पेश करेगी – 49kWh और 61kWh। बड़े बैटरी पैक के साथ यह SUV एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से ज्यादा की रेंज दे सकती है। इसका मुकाबला आने वाले समय में कई इलेक्ट्रिक SUVs से होगा।
2. Toyota Land Cruiser Prado – पावरफुल और प्रीमियम SUV की वापसी
टोयोटा की आइकॉनिक SUV Land Cruiser Prado भी भारत में एक बार फिर से दस्तक देने जा रही है। इसे CBU (Completely Built Unit) के रूप में इंपोर्ट किया जाएगा और यह टोयोटा की Land Cruiser 300 के नीचे पोजिशन की जाएगी।
इसे JC250 कोडनेम दिया गया है और इंटरनेशनल मार्केट में यह Land Cruiser 250 के नाम से जानी जाती है। इस गाड़ी में 2.8-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलेगा जो कि 48V माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इसकी लॉन्चिंग 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में हो सकती है।
3. Hyryder पर आधारित नई 7-सीटर SUV – फैमिली के लिए शानदार विकल्प
टोयोटा भारत में एक नई 7-सीटर SUV पर काम कर रही है, जो कि Urban Cruiser Hyryder पर आधारित होगी। अप्रैल 2025 में इस SUV को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। यह SUV Global C प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो पहले से ही 5-सीटर Hyryder में इस्तेमाल किया जा रहा है।
नई SUV में दो इंजन ऑप्शन होंगे – पहला 1.5L K15C नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5L 3-सिलेंडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन। डिजाइन और इंटीरियर में कुछ बदलाव के साथ यह SUV मिड-सेगमेंट फैमिली ग्राहकों के लिए शानदार ऑप्शन बन सकती है।
4. Toyota Land Cruiser FJ – अगली जनरेशन की रग्ड ऑफ-रोड SUV
टोयोटा की एक और नई SUV Land Cruiser FJ के नाम से तैयार की जा रही है, जो खासतौर पर इंटरनेशनल मार्केट के लिए होगी, लेकिन भारत में भी इसके आने की संभावनाएं हैं। इस SUV का ग्लोबल डेब्यू 2026 की पहली छमाही में होगा। यह SUV एक लैडर फ्रेम चेसिस पर आधारित होगी और इसकी लंबाई करीब 4.5 मीटर और व्हीलबेस 2,750mm होगा।
इसमें मिलेगा 2.7 लीटर 2TR-FE पेट्रोल इंजन, जो 161bhp की पावर और 246Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। साथ ही यह 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 4×4 ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी। यह SUV एडवेंचर और ऑफ-रोडिंग प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प होगी।
टोयोटा भारत में 2025 और 2026 में कई शानदार SUVs लॉन्च करने की तैयारी में है। इलेक्ट्रिक वाहन से लेकर लग्जरी SUV तक, कंपनी हर सेगमेंट को टारगेट कर रही है। Urban Cruiser EV, Land Cruiser Prado, Hyryder-based 7-seater और Land Cruiser FJ जैसी गाड़ियां टोयोटा को भारतीय SUV सेगमेंट में और भी मजबूत करेंगी।
यह भी पढ़ें…
अब Maruti Fronx होगी पहले से ज्यादा सेफ, कीमत में हुआ हल्का बदलाव